Two Accused Of Assault Arrested : घर में घुसकर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त दो डंडे बरामद

0
224
Two Accused Of Assault Arrested
पुलिस गिरफ्त में आरोपी जसबीर व जगदीप
Aaj Samaj (आज समाज),Two Accused Of Assault Arrested,पानीपत: थाना मॉडल टाउन पुलिस ने राज नगर में घर में घुसकर युवक से मारपीट करने के आरोपी जसबीर निवासी राजनगर व जगदीप निवासी खलीला प्रहलादपुर को शुक्रवार को राज नगर में शिव चौक से गिरफ्तार किया। थाना मॉडल टाउन प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों शराब के ठेकेदार है। उनको शक था कि राज नगर में सुल्तान अवैध शराब बेचता है। जिसके चलते दोनों आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर सुलतान के साथ उसके कमरे पर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया।

लाठी डंडो से मारपीट

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो डंडे बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों की जमानत हो गई। थाना मॉडल टाउन में सुल्तान पुत्र रतन सिंह निवासी ढुराना सोनीपत हाल किरायेदार राजनगर ने शिकायत देकर बताया था की वह 10 जुलाई की देर शाम करीब 9 बजे कमरे के अंदर पैर धो रहा था। तभी छोटा, सोनू, जगदीप, जसबीर अपने साथ दो-तीन अन्य युवकों को साथ लेकर कमरे पर आए और कहने लगे की तुम शराब बेचते हो। आरोपी उसको पकड़ कर कमरे से बाहर ले गए और लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी। आरोपी चोट मारकर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।