चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद

0
211
Two Accused Involved In Deadly Knife Attack Arrested
Two Accused Involved In Deadly Knife Attack Arrested
Aaj Samaj (आज समाज),Two Accused Involved In Deadly Knife Attack Arrested, पानीपत :पानीपत, थाना सनौली पुलिस ने खेत से काम कर घर लौट रहे युवक का रास्ता रोककर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान कादिर व सिम्मा निवासी ममौर शामली यूपी के रूप में हुई। थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि गांव सनौली खुर्द निवासी जावेद पुत्र शमशाद ने थाना सनौली में शिकायत देकर बताया था की 19 सितम्बर की देर शाम वह चचेरे भाई मुस्तफा व दोस्त उमर के साथ गांव पत्थरगढ खेत से काम कर तीनों एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

जान से मारने की धमकी देकर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए

रास्ते में नवादा आर के पास पहुंचने पर कादिर निवासी मामौर शामली यूपी ने एक दम से अपनी बाइक उनकी बाइक के आगे अड़ाकर रोक लिया। बाइक पर कादिर के पीछे एक अन्य लड़का भी बैठा हुआ था व दूसरी बाइक दो अन्य लड़के बैठे हुए थे। किसी बात को लेकर कादिर के साथ उसकी कहासुनी हो गई। कादिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर लात घूसो से उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। उनमें से एक लड़के ने पंच से वार कर चोट मारी। दोस्त उमर बचाने के लिए आया तो एक आरोपी ने चाकू से उसके व उमर के मुह व पेट पर हमला कर दिया। दोनों ने बचाव के लिए शोर मचाया तो आरोपी राहगीरों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया

जावेद की शिकायत पर थाना सनौली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि थाना सनौली पुलिस ने सोमवार को आरोपी कादिर व वारदात में शामिल उसके भाई आरोपी सिम्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियों ने जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक चाकू बरामद कर पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।