Two accused Involved In Betting Arrested : सट्टा खाईवाली करते दो आरोपी गिरफ्तार, दांव पर लगी 4020 रुपए की नगदी बरामद

0
150

Aaj Samaj (आज समाज),Two accused Involved In Betting Arrested,पानीपत :  सीआईए टू पुलिस टीम ने गाबा फैक्टरी झंडे वाली गली में सट्टा खाईवाली कर रहे दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से दाव पर लगी 4020 रुपए की नगदी व सट्टा नंबरों की पर्ची बरामद हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार जिला पानीपत पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों के संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है।

अभियान के तहत सीआईए टू पुलिस की टीम रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान देशवाल चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि गाबा फैक्टरी झंडे वाली गली में दो युवक अवैध रूप से सट्टा खाईवाली कर रहे है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टीम में तैनात मुख्य सिपाही परमजीत को सिविल पाश्चात्य में 20 रुपए का नोट देकर बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। टीम ने मुख्य सिपाही परमजीत की तरफ से इशारा मिलते ही दबिश देकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ काबू किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से सट्टे के नंबरों की पर्ची व दाव पर लगी 4020 रुपए की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान अमन निवासी उग्राखेड़ी व शाकिर निवासी सेन कॉलोनी जाटल रोड के रूप में बताई। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में गेम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई।

 

यह भी पढ़ें  : D C Monica Gupta: जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए डीसी ने की गोशालाओं के संचालकों के साथ बैठक

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook