Aaj Samaj (आज समाज),Two Accused Gambling Arrested,पानीपत:  थाना चांदनी बाग पुलिस ने उग्राखेड़ी रोड पर जुआ खेल रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में दाव पर लगी 12100 रूपए की नकदी व एक जोड़ी ताश के पत्ते बरामद हुए। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम रविवार देर शाम गश्त के दौरान सनौली रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की दो युवक उग्राखेड़ी रोड पर ताश के पत्तों पर पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो दो युवक जुआ खेलते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे दोनों आरोपियों को काबू कर मौके पर उनके कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 12100 रूपए की नगदी बरामद की। इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान मेहराज अंसारी पुत्र मौजम निवासी बसेहिया टोला लहरपुल सीतापुर यूपी हाल छोटू राम चौक व अब्दुल पुत्र मोहम्मद निवासी हाली कॉलोनी के रूप में बताई। आरोपियों के खिलाफ थाना चांदनी बाग में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल लाई गई।

 

यह भी पढ़े  : Thyroid Control Tips : इन घरेलू उपाय से कंट्रोल होगा थायराइड, कम पड़ेगी दवा की जरुरत

यह भी पढ़े  : Know Health Tips After Becoming Mother : मां बनने के बाद 40 दिन तक जरूर बरतें ये सावधानियां, जल्द होगी रिकवरी

Connect With Us: Twitter Facebook