Two Accused Declared PO By The Court In Theft Cases Arrested : चोरी के मामलो में न्यायालय से पीओ घोषित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

0
151

Aaj Samaj (आज समाज),Two Accused Declared PO By The Court In Theft Cases Arrested,पानीपत : उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा पीओ, बेल जंपर उद्धोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान मंगलवार को थाना इसराना व थाना माडल टाउन पुलिस की टीम ने माननीय न्यायालय से पीओ घोषित दो आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान पवन निवासी मांडी व रवि उर्फ रविंद्र निवासी मुरथल सोनीपत के रूप में हुई। दोनों आरोपी चोरी के अलग अलग मामलों में न्यायालय में निर्धारित तारिखों पर ना पहुंचने पर न्यायालय से पीओ घोषित थे।

उप पुलिस अधीक्षक धर्मबीर खर्ब ने बताया कि थाना इसराना में वर्ष 2019 में दर्ज चोरी के एक मामले में बेल पर आने के बाद न्यायालय में निर्धारित तारिखों पर ना पहुंचने पर आरोपी पवन निवासी मांडी को पानीपत न्यायालय द्वारा 8 अगस्त 2023 को पीओ घोषित किया था। इसी प्रकार थाना माडल टाउन में वर्ष 2019 में दर्ज चोरी के एक मामले में बेल पर आने के बाद माननीय न्यायालय में निर्धारित तारिखों पर ना पहुंचने पर आरोपी रवि उर्फ रविंद्र निवासी मुरथल को 4 जुलाई 2023 को पीओ घोषित किया गया था। आरोपी पवन के खिलाफ थाना इसराना में व आरोपी रवि उर्फ रविंद्र के खिलाफ थाना माडल टाउन में आईपीसी की धारा 174ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उप पुलिस अधीक्षक धर्मबीर खर्ब ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 November 2023 : कल गणपति इन राशियों के लिए लाएं सुनहरा दिन, मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : Two Accused Of Murder Arrested : सुआ मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार