• दोनों की निशानदेही पर दो असला सप्लायरों को दिल्ली से गिरफ्तार किया
  • 2 देसी पिस्तौल व 2 जिंदा रौंद बरामद

Aaj Samaj (आज समाज),Two Accused Arrested With Illegal Weapons,पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने समालखा अनाज मंडी गेट पर दो युवकों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर दो असला सप्लायरों को दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विजय निवासी चुलकाना हाल सुलतानपुरी, अनुभव निवासी कर्ण विहार दिल्ली, संदीप निवासी रोहणी सेक्टर 20 व नरेंद्र निवासी जहागीर पुरी दिल्ली के रूप में हुई। आरोपी विजय से अवैध एक देसी पिस्तौल व आरोपी अनुभव से एक देसी पिस्तौल व 2 जिंदा रौंद बरामद हुए।

 

दोनों युवकों को कुछ कदमों पर ही काबू कर पूछताछ की

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम बुधवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान समालखा में अनाज के गेट नंबर 2 पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को अनाज मंडी धर्म काटा की ओर से दो संदिग्ध किस्म के युवक पैदल आते हुए दिखाई दिए। युवक सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने शक के आधार पर दोनों युवकों को कुछ कदमों पर ही काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान विजय पुत्र जगपाल निवासी चुलकाना हाल सुलतानपुरी दिल्ली व अनुभव निवासी कर्ण विहार दिल्ली के रूप में बताई। तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के पास एक एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। खोलकर जांच करने पर आरोपी अनुभव से बरामद पिस्तौल लोड पाई गई। पुलिस टीम ने देसी पिस्तौल को अनलोड किया तो दो जिंदा रौंद मिले। आरोपियों से देसी पिस्तौल का लाइसेंस व परमिट मांगा तो वह पेश नहीं कर सके।

 

आरोपी विजय छेड़छाड़ के मामले में जमानत पर है

इस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपियों ने पुलिस को बताया उन दोनों के खिलाफ पहले भी मारपीट, हत्या का प्रयास व छेड़छाड़ के मुकदमें दर्ज है। आरोपी विजय छेड़छाड़ के मामले में जमानत पर है। पूछताछ में आरोपी विजय ने बताया उसने दोस्तों में रौब जमाने के लिए उक्त देसी पिस्तौल कुछ दिन पहले जहागीरपुरी दिल्ली निवासी नरेंद्र पुत्र ओमपाल से 10 हजार रूपए में खरीदा था। इसी तरह आरोपी अनुभव ने दिल्ली रोहणी निवासी संदीप पुत्र सुरेंद्र से उक्त देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद 30 हजार रूपए में खरीदे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर वीरवार को आरोपी नरेंद्र व संदीप को दिल्ली रोहणी से गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया की पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को वीरवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook