Two Accused Arrested – Selling Illegal liquor : दुकान के बाहर अवैध शराब बेचते अलग-अलग स्थानों से 2 आरोपियों को किया काबू 

0
227
Two Accused Arrested - Selling Illegal liquor
Two Accused Arrested - Selling Illegal liquor
Aaj Samaj (आज समाज),Two Accused Arrested – Selling Illegal liquor, पानीपत: थाना प्रभारी पुराना औधोगिक इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जुलाई 2023 को पुलिस की टीम गश्त के दौरान थाना के एरिया में थी गुप्त सूचना मिली कि सोनू पुत्र देवी कृष्ण निवासी जनक गार्डन बत्तरा कालोनी पानीपत अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस की टीम ने बताई गई जगह पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर दुकान के बाहर शराब बेच रहा था। टीम ने आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपनी पहचान सोनू पुत्र देवी कृष्ण निवासी जनक गार्डन बत्तरा कालोनी पानीपत के रूप में बताई। आरोपी के पास कट्टा प्लास्टिक में से 16 अध्धे, 28 पव्वे, 8 बोतल कुल 23 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी सोनू शराब बेचने संबंधी कोई भी लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका। आरोपी सोनू के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।
  • बरामद की अवैध शराब 44 बोतल 

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 29 में केस दर्ज़, जांच शुरू

वहीं थाना प्रभारी सेक्टर 29 इंस्पेक्टर राकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जुलाई 2023 को पुलिस की टीम गस्त के दौरान थाना के एरिया मे थी गुप्त सुचना मिली कि राजेश पुत्र  बच्चन लाल गोहाना रोड पानीपत रविदास धर्मशाला के बाहर खडा होकर अवैध शराब बेच रहा है अगर फौरी रैड की जाये तो अवैध शराब सहित काबू में आ सकता है। जिस सूचना पर यकीन करके पुलिस की टीम रविदास धर्मशाला के पास पहुंची। जहां रविदास धर्मशाला की दुकान के बाहर मुखबर खास ने एक नौजवान लड़के की तरफ ईशारा करके बतलाया कि वह राजेश है जिसको पुलिस की टीम ने एक सफेद रंग कट्टे सहित काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पता राजेश पुत्र बच्चन लाल निवासी जगजीवन राम कॉलोनी नजदीक पप्पू आटा चक्की पानीपत बतलाया। जिसके कट्टे की तलाशी नियम अनुसार अमल में लाई गई तो कट्टा के अन्दर 32 पव्वे व 13 बोतल अवैध ठेका देशी शराब मिली। बरामद शराब बारे राजेश से लाइसेंस व परमिट मांगा तो पेश नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 29 में केस दर्ज़ जांच शुरू है।