Aaj Samaj (आज समाज), Two Accused Arrested Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जान से मारने की नियत से गोली मारने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अनुराग उर्फ मोनू वासी बाघौत और दीपक वासी प्रतीक नगर राईवाला थाना राईवाला देहरादून के रूप में हुई है।
आरोपित अनुराग उर्फ मोनू ने गोली चलाई
पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपितों ने पैसे के लेन देन को लेकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों के पास से पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली है। आरोपित दीपक ने अपना लाइसेंसी पिस्टल आरोपित अनुराग को दिया था और आरोपित अनुराग उर्फ मोनू ने गोली चलाई थी। पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल को बरामद कर जब्त कर लिया है। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
शिकायतकर्ता सत्यवान ने थाना सदर कनीना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे उसने बताया कि वह भिवाड़ी में ट्रांसपोर्ट का काम करता है। दिनांक 21 अगस्त को वह हरीश व संदीप के साथ मोटरसाईकिल पर निजी काम के लिए सेहलंग गए थे। काम करके तीनों वापिस अपने गांव बाघोत आ रहे थे, सेहलंग से निकलते ही हरीश के पास अनुराग उर्फ मोनु का फोन आया और कहा कि तेरे पैसों का हिसाब करने के लिए 152-डी कट के पास आ जाओ। समय करीब 09:15 बजे रात्री वह 152-डी कट के पास पहुंचे।
थोड़ी देर बाद अनुराग उर्फ मोनू गाड़ी लेकर आया, जिसमें एक व्यक्ति और बैठा हुआ था। मोनू ने उनसे कहा कि पोता वाले कट के पास आ जाओ। वहां पर अनुराग ने अपनी पैंट की जेब से पिस्टल निकाल कर शिकायतकर्ता व संदीप के सामने तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। अनुराग ने जान से मारने की नीयत से हरीश की गर्दन के पास गोली मारी और हरीश गिर गया। इसके बाद अनुराग व उसका साथी गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई गाड़ी को बरामद कर जब्त कर लिया था और मौके से कारतूस का खोल बरामद कर जब्त कर लिया था। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Haryana Garv.PWD Mechanical Workers Union रजि. नं. 41 सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न
यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : दिल्ली के असोला फार्म पर हुई एससी सैल जजपा की बैठक
Connect With Us: Twitter Facebook