शहजादपुर : चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाईकिल बरामद

0
447
accused with police
accused with police

नवीन, शहजादपुर :
नारायणगढ क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रमोद कुमार निवासी गांव सढौरा थाना सढौरा जिला यमुनानगर व बलजीत सिंह निवासी काला-अम्ब थाना नारायणगढ को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बता दें कि शिकायतकर्त्ता छतरपाल निवासी गांव भूखड़ी ने गत दिवस 02 अगस्त 2021 को थाना नारायणगढ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 02 अगस्त 2021 को किसी अज्ञात ने डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल नारायणगढ के पास से उसकी माटरसाईकिल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रमोद कुमार निवासी गांव सढौरा थाना सढौरा जिला यमुनानगर व बलजीत सिंह निवासी काला-अम्ब थाना नारायणगढ को गिरफ्तार किया।