घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

0
225
Two accused arrested in the case of deadly attack by entering the house
Two accused arrested in the case of deadly attack by entering the house

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जान से मारने की नियत से घर में घुसकर हमला करने के मामले में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशानुसार थाना सदर महेंद्रगढ़ पुलिस की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान आनावास निवासी सुरेंद्र और नितेश के रूप में हुई है।

लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट

पुलिस ने पूछताछ में दोनों आरोपितों से एक-एक डंडा बरामद किया है। आरोपितों ने गांव आनावास में घर में घुसकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट करने और जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ में पता लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपित मनीष वासी आनावास को पहले गिरफ्तार किया गया था। जिससे पुलिस ने पूछताछ में वारदात में प्रयोग की हुई गाड़ी और एक डंडा बरामद किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आनावास निवासी रतनलाल ने थाना सदर महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने घर पर आराम कर रहा था। उसी समय 20-25 आदमी घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे और मारते हुए घर से बाहर ले आए। इसी बीच शोर सुनकर पड़ोसी बीच बचाव करने आ गए।

आरोपितों ने लाठी डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। भीड़ ज्यादा होने पर वह भाग गए, कुछ समय पश्चात वह गाड़ियों में आए तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए जान से मारने की नियत से गाड़ी ऊपर चढ़ा दी और तेज रफ्तार से गाड़ी भगा ले गए। शिकायतकर्ता ने नामजद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो ओर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक

यह भी पढ़ें – Earthquake Update: तुर्की और सीरिया भूकंप से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें तुर्कियें में फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप

Connect With Us: Twitter Facebook