वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

0
241
Two accused arrested in connection with vehicle theft incident
Two accused arrested in connection with vehicle theft incident

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ जिले में सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वालों और चोरी का वाहन प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान रवि उर्फ लाला वासी गांजी खेली थाना पचेरी जिला भरतपुर राजस्थान हाल आबाद रेवाड़ी और धर्मबीर उर्फ मोटा वासी डालियावास रेवाड़ी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया है, आरोपित चोरी के मामले में जिला जेल रेवाड़ी में बंद थे। आरोपितों ने शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में घर के अंदर से बाईक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ की जा रही है सख्त कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए सभी थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्ज को सख्त हिदायत दी हुई है कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाई जाए। सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि संदीप वासी महेंद्रगढ़ ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत दी कि उसकी मोटरसाइकिल घर के अंदर से चोरी हो गई है। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ बाईक चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक

यह भी पढ़ें – Earthquake Update: तुर्की और सीरिया भूकंप से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें तुर्कियें में फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप

Connect With Us: Twitter Facebook