Aaj Samaj (आज समाज),Accused Selling Liquor Illegally Arrested ,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने शुक्रवार को अलग अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 18 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई।

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना माडल टाउन पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर जाटल रोड फ्लाईओवर पुल के नीचे शराब बेच रहे भारत पुत्र रणजीत निवासी अर्जुन नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 बोतल व 34 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की। इसी प्रकार थाना तहसील कैंप की टीम ने गामा चौक के नजदीक दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी राजन पुत्र कमलजीत निवासी वधावाराम कालोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की गई।

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी, जुआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 26 August 2023: वृष राशि के लोग मेहनत से करेंगे काम, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : दिल्ली के असोला फार्म पर हुई एससी सैल जजपा की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook