Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : पानीपत, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने शनिवार को अलग अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 35 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम को शनिवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की सिवाह से पसीना रोड पर दुकान के बाहर एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर अवैध शराब रूप से शराब बेच रहे आरोपी बलजौर उर्फ नीतू निवासी भाग खेड़ी सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा, 2 अध्धे व 2 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का इंपीरियल ब्लू बरामद की।

इसी प्रकार थाना समालखा पुलिस टीम ने हथवाला अड्डे पर स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी राजेश निवासी हथवाला को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 24 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की गई। उप पुलिस अधीक्षक धर्मबीर खर्ब ने बताया कि बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी, जुआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।