नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ में स्पोर्ट्स प्लाजा से सामान चोरी करने के मामले में सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया है। आरोपित जिला भिवानी जेल में चोरी के मामले में बंद थे। आरोपितों की पहचान बिजेंद्र और नीरज वासी भिवानी के रूप में हुई है। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अमित वासी उष्मापुर महेंद्रगढ़ ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में स्पोर्ट्स प्लाजा से सामान चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया
उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर स्पोर्ट्स प्लाजा नाम से अंबेडकर चौक गुरुद्वारे के नाम से दुकान की हुई है। दिनांक 8 दिसंबर को शाम के समय वह दुकान बंद करके चले गए थे। दिनांक 9 दिसंबर को सूचना मिली कि दुकान का शटर खुला है। सूचना पर शिकायतकर्ता ने दुकान पर जाकर चैक किया तो दुकान के अंदर से सामान चोरी हो गया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें : दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील