Nising Rice Mill से धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी कर बेचने वाले दो आरोपी गिरफतार

0
216
Nising Rice Mill से धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी कर बेचने वाले दो आरोपी गिरफतार
Nising Rice Mill से धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी कर बेचने वाले दो आरोपी गिरफतार

Nising Rice Mill, करनाल, प्रवीण वालिया : निसिंग में साम्भली रोड़ के सामने बने एक राईस मिल्ज के मालिक द्वारा दिनांक 21.03.2024 को शिकायत दी गई कि उसके राईस मिल्ज से धान (जीरी) का स्टाक से करीब 300 बोरीयां चोरी हो गई हैं। जिसके संबंध में थाना निसिंग में मुकदमा नंबर 122 दिनांक 21.03.2024 धारा 381 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया।

टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर दो आरोपीयों को किया गिरफतार

यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के संज्ञान में आया तो उन्होंने प्रबंधक थाना निसिंग उप निरीक्षक जगदीश कुमार को मामले की गहनता से जांच करते हुए हर कड़ी को जोड़कर आरोपीयों तक पहुंचने की राह बताई। पुलिस कप्तान के कुशल मार्गदर्शन से प्रबंधक थाना जगदीश कुमार द्वारा उप निरीक्षक दयानंद की अध्यक्षता में टीम का गठन कर मामले की जांच करते हुए आरोपीयों की तलाश शुरू की गई। दिनांक 28.08.2024 को उनकी टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर मामले में दो आरोपीयों इमरान अहमद पुत्र शगीर अहमद वासी बरेली, उतर प्रदेश और रोहित पुत्र तेजबीर वासी गांव शेरिया, झज्जर को निसिंग थाना क्षेत्र गिरफतार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जे से धान बेचकर प्राप्त राशी से 02 लाख 05 हजार रूपये बरामद किए गए।

प्रबंधक थाना निसिंग उप निरीक्षक जगदीश कुमार ने बताया कि आरोपीयों से पूछताछ पर सामने आया कि दोनों आरोपी काफी दिनों से उसी राईस मिल्ज में कार्य कर रहे थे और उन्होंने दिनांक 22/23.02.2024 की रात को धान से भरे एक ट्रैक्टर-ट्राली को राईस मिल्ज से निकाला और तरावड़ी अनाज मंडी में एक आढ़ती को यह कहकर बेच दी कि यह हमारी फसल है और हम यु.पी. के किसान हैं। जिसपर उसने वह फसल खरीदकर आरोपीयों के खाते में आनलाइन पेमेंट ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली को वापिस राईस मिल्ज में खड़ा कर दिया और कुछ दिन बाद नौकरी छोड़कर वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि आरोपी अब दोबारा से निसिंग में किसी अन्य राईस मिल्ज में नौकरी करने के नाम पर ठगी करने की नियत से निसिंग में आए थे, जहां पर उनकी टीम द्वारा दोनों को काबु कर लिया गया। जगदीश कुमार ने बताया कि आरोपीयों के कब्जे से धान बेचकर ली गई रकम से 01,05,000 रूपये नकद और 01,00,000 रूपये खाता से ट्रांसफर करवाकर बरामद किए गए। आज दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशानुसार जिला जेल भेज दिया गया।