मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

0
149
Two accused arrested for carrying out theft incidents
Two accused arrested for carrying out theft incidents

प्रवीण वालिया, करनाल,17 मार्च :
जिला पुलिस करनाल की एंटी आटो व्हीकल थेफ्ट टीम इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश व उनकी सहयोगी टीम द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से वारदात में चोरीशुदा तीन मोटरसाईकिल बरामद की गई हैं।

पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा

टीम द्वारा 16 मार्च को आरोपी सुमित पुत्र बलवान व निशान पुत्र नरेश चंद वासियान गांव फुलरक जिला करनाल को चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित घरौंडा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया कि वह विभिन्न प्रकार के नशा करने के आदी हैं और नशा पूर्ति के लिए मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा एक मोटरसाईकिल वर्ष 2020 में व दो मोटरसाईकिल वर्ष 2023 में थाना सिविल लाईन करनाल के एरिया से चोरी की थी। आरोपियों के कब्जे से तीनों मोटरसाईकिलों को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थपथपाई कैथल भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच की पीठ 

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी ने नहीं भाजपा नेताओं ने देश की छवि धूमिल की : कुमारी शैलजा

यह भी पढ़ें :  भोजन की प्लास्टिक पैकेजिंग पर जनहित में सांसद कार्तिक शर्मा ने किया ये सवाल

Connect With Us: Twitter Facebook