प्रवीण वालिया, करनाल:
जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट इंचार्ज उप निरीक्षक रोहतास की अध्यक्षता में कार्य करते हुए टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 17 मोटरसाइकिल बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 17 में मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। दिनांक 4 मार्च 2023 को टीम द्वारा आरोपी मनीष पुत्र भोपाल व अजय पुत्र वीरपाल वासियान गांव बम्भहेडी जिला शामली उत्तर प्रदेश को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित मेरठ रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा जिला करनाल के थाना सिविल लाइन, थाना सदर, थाना शहर व सेक्टर 32/33 के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की कुल 9 वारदातों को अंजाम देने वाले खुलासा किया गया। इसके अलावा आरोपियों द्वारा उत्तर प्रदेश के शामली व हरियाणा के अन्य जिलों से मोटरसाइकिल चोरी की आठ अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपियों के कब्जे से सभी 17 वारदातों में चोरीशुदा 17 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है।
हॉस्पिटल व पार्कों के पास खड़ी मोटरसाइकिलों को बनाया निशाना
आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा व अय्याशी करने के आदी हैं। अपने इन्हीं शोक को पूरा करने के लिए आरोपी मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं और आरोपी ज्यादातर हॉस्पिटल व पार्कों के पास खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते हैं। हॉस्पिटल व पार्कों के पास बिना लॉक के खड़ी मोटरसाइकिलों को चोरी करते हैं या लॉक लगी मोटरसाइकिल में डुप्लीकेट चाबी लगाकर चोरी करके मौका से फरार हो जाते हैं। दोनों आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें :महिला की हत्या आरोपी युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : महिलाओं में कार्य करने की अद्भुत क्षमता है: उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा
यह भी पढ़ें :होली के त्यौहार को आपसी मतभेद छोड़ कर रंगों की तरह बनानी चाहिए अपनी और दूसरों की जिंदगी सांसद संजय भाटिया
Connect With Us: Twitter Facebook