Two Accused Arrested Along With Stolen Bike : चोरी की बाइक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

0
153
Two Accused Arrested Along With Stolen Bike

Aaj Samaj (आज समाज), Two Accused Arrested Along With Stolen Bike, पानीपत : थाना सदर पुलिस ने रिफाइनरी गोल चक्कर पर नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को चोरी की एक बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मोहित व अमन निवासी बल्ला करनाल के रूप में हुई। थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि थाना सदर पुलिस की एक टीम बुधवार को रिफाइनरी गोल चक्कर के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध किस्म के दो युवक एक स्पलेंडर बाइक पर गांव ददलाना की ओर से आते दिखाई दिए। युवक पास आने पर पुलिस चैकिंग देखकर बाइक को मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान मोहित पुत्र बलवान व अमन पुत्र रतन सिंह निवासी बल्ला करनाल के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर दोनों बहाने बाजी करने लगे। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त बाइक बीते जून में सिठाना गांव के नजदीक पेट्रोल पंप से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना सदर में रजत पुत्र बलवान निवासी जीतगढ़ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया वह चोरीशुदा बाइक को बेचने के लिए बुधवार को वह ग्राहक की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद वीरवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook