प्रदेश पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया
गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश और झारखंड से पंजाब में हथियारों की तस्करी कर रहे थे: डीजीपी गौरव यादव
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़/अमृतसर : प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गत दिवस अमृतसर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। जानकारी में पता चला है कि ये लोग अमेरिका-आधारित हैंडलरों की मदद से हथियार तस्करी कर रहे थे।
पुलिस टीमों ने आरोपियों से .32 बोर की 10 देसी पिस्तौल, 20 मैगजीन और गोलियां बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह उर्फ प्रिंस, निवासी बुट्टर कलां, बटाला और मनजीत सिंह, निवासी भागी नंगल, बटाला के रूप में हुई है।
डीजीप गौरव यादव ने यह बताया
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मुख्य आरोपी सतनाम उर्फ प्रिंस पहले अमेरिका-आधारित सनी मसीह उर्फ गुल्ली, जो हेरोइन तस्करी के कई मामलों में वांछित है, के संपर्क में था। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी सतनाम ने अपनी सुविधा के लिए अपने रिश्तेदार मनजीत को भी नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी के इस धंधे में शामिल कर लिया था।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि उक्त आरोपी अमेरिका-स्थित अपने हैंडलर के निर्देश पर पंजाब के गैंगस्टरों को आपूर्ति के लिए मध्य प्रदेश और झारखंड से अवैध हथियार मंगवा रहे थे। डीजीपी ने बताया कि इस मॉड्यूल के पूरे नेटवर्क और इसके संपर्कों का पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द
ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : 17 दिसंबर को महिला आयोग के सामने पेश होंगे धामी