इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:
कुरुक्षेत्र ने दो भगौडे आरोपियों को किया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार भगौडे अपराधियों को गिरफतार करने के लिए दिनांक 16 नवम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2022 तक स्पैशल अभियान चलाया हुआ है । जिला पुलिस ने भगौडे अपराधियों की धर-पकड तेज करते हुए भगौडे अपराधी बलवान पुत्र शिव दत्त वासी डेरा रुआ थाना पेहवा जिला कुरुक्षेत्र व सन्तोष कुमार पुत्र रामेश्वर वासी मथाना जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्त नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि आरोपी अपराधी बलवान पुत्र शिव दत्त वासी डेरा रुआ थाना पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को वर्ष 2021 के आबकारी अधिनियम के मामले में उपेन्द्र सिंह एसडीजेएम पेहवा की अदालत से दिनांक 26 सितम्बर 2022 को भगौडा अपराधी घोषित किया था । दिनांक 24 नवम्बर 2022 को थाना सदर थानेसर के सहायक उप निरीक्षक राहुल कुमार, हवलदार लखविन्द्र सिंह व नसीब सिंह की टीम ने भगौडे आरोपी बलवान पुत्र शिव दत्त वासी डेरा रुआ थाना पेहवा को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।
एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्त नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि आरोपी सन्तोष कुमार पुत्र रामेश्वर वासी मथाना जिला कुरुक्षेत्र को वर्ष 2018 के लेनदेन के मामले में शेर सिंह जेएमआईसी कुरुक्षेत्र की अदालत से दिनांक 28 अप्रैल 2015 को भगौडा अपराधी घोषित किया था । दिनांक 24 नवम्बर 2022 को थाना सदर थानेसर प्रभारी निरीक्षक निर्मल सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक ईलम सिंह व हवलदार प्रवीन कुमार की टीम ने भगौडे आरोपी सन्तोष कुमार पुत्र रामेश्वर वासी मथाना जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।
ये भी पढ़ें : केन्द्र के सहयोग से प्रदेश के सभी खंडो में खोले जाएगे 238 पीएमश्री स्कूल : शिक्षा मंत्री कवरपाल
ये भी पढ़ें : जंगम जोगी परंपरा को जिंदा रख रहे युवा कलाकार
ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित
ये भी पढ़ें : जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़