करनाल: फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले फरार 2 आरोपी गिरफ्तार 

0
363
प्रवीण वालिया, करनाल:
 गत 28 जून को तरावड़ी में बाईक सवार तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस वारदात में बाईक सवार तीन अज्ञात आरोपी, कुलदीप पुत्र शमशेर सिंह निवासी तरावड़ी के लड़के हैप्पी से उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गये। इस संबंध में कुलदीप के ब्यान पर थाना तरावड़ी में बाईक सवार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379ए, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश सीआईए वन करनाल की टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश 9अगस्त को मुख्य सिपाही सुरेंद्र की अध्यक्षता में टीम द्वारा एक आरोपी अभिषेक पुत्र कृष्ण कुमार जिला कैथल को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी अभिषेक के कब्जे से वारदात में छीने गए मोबाईल फोन को बरामद किया गया था। पूछताछ में आरोपी अभिषेक द्वारा अपने दो अन्य साथियों मनजीत व अजय के साथ वारदात को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए  टीम ने 15अगस्त को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। आरोपियों को आज अदालत में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।