नई दिल्ली। इस समय ट्विटर की सरकार के साथ तनातनी चल रही है। एक ओर सरकार देश के नए आईटी कानून को मामने के लिए ट्विटर को बाध्य कर रही है तो वहींदूसरी ओर ट्विटर अपनी हिमाकत से बाज नहीं आ रहा है। देश के आईटी मिनिस्टर का वैरिफाइड अकाउंट एक घंटे तक बंद कर दिया जाता है और बाद में उसे फिर से रीस्टोर किया जाता है। जिसे लेकर आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी। सरकार के साथ चल रही खींचतान केबीच ट्विटर ने एक बड़ी गलती कर दी है। ट्विटर की ओर से भारत के नक्शे को ही गलत दिखाया जा रहा है। ट्विटर ने भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ कर केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश दिखा दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार इस पर सख्त से सख्त कदम उठा सकती है। इसके पहले भी एक बार ट्विटर इस तरह की हिमाकत कर चुका है। इसके पहले ट्विटर ने लेह को चीन का हिस्सा दिखा दिया था। ट्विटर की इस गलती पर केंद्र सरकार की ओर से चेतवानी भी दी गई थी।