नई दिल्ली। दिल्ली की विधानसभा के लिए मतदान जारी है। दिल्ली में इस बार चुनावी मुद्दों में कई मुद्दे अहम रहे। लेकिन इन सबके बीच हनुमान जी भी चुनावों के केंद्र में रहे। जीहां यह सच है। अरविंद केजरीवाल ने पहले एक चैनल के इंटरव्यूह में हनुमान चालीसा पढ़ी और कहा मैं हनुमान जी का भक्त हूं। वहीं वह चुनावों में मतदान से पहले हनुमान मंदिर पूजा अर्चना करने गए तो उनके विपक्षी भाजपा ने मनोज तिवारी ने उल्टे उन पर आरोप लगा दिए। भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि देखिये, चुनावी हनुमानभक्त केजरीवाल का सच, जिन हाथों से जूते उतारे, उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा पर फूलों की माला!। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि जब से मैंने एक टीवी चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। कल मैं हनुमान मंदिर गया। आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी। सबका भला हो।