नई दिल्ली। ट्विटर नेएक बड़ी गलती करी। ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बता दिया। जिसके बाद लोगों केनिशाने पर ट्विटर आ गया। सोशल मीडिया पर भी ट्विटर की इस हरकत के बाद लोगों का गुस्सा और नाराजगी सामने आ रही है। दरअसल लद्दाख की राजधानी लेह स्थित वॉर मेमोरियल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां से लाइव किए गए कार्यक्रम में ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बताया गया और इस गलती के बाद भी ट्विटर ने अपनी गलती पर माफी नहीं मांगी है। दरअसल यहां आयोजित कार्यक्रम को कुछ पत्रकारों की ओर से लाइव किए था। देश के लिए शहीद होने वालों जवानों की याद में बने हॉल आॅफ फेम मेमोरियल से लेखकर और राष्ट्रीय सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले ने ट्विटर पर लाइव ब्रॉडकास्ट की शुरूआत की थी। वीडियो में जो लोकेशन टैग दिखाया गया वह था, ‘जम्मू-कश्मीर, पीपल्स रिपब्लिक आॅफ चाइना।’
इस समस्या के बारे में गोखले और अन्य ट्विटर यूजर्स ने इस गलती को ट्विटर और ट्विटर इंडिया के अधिकारी डल्स से शिकायत की गई। लेकिन किसी भी अकाउंट से कोई उत्तर नहीं दिया गया है। गोखले ने लाइव ब्रॉडकास्ट के तुरंत बाद ट्वीट किया, ‘ट्विटर के मित्रों, मैं ने हॉल आॅफ फेम से लाइव किया। हॉल आॅफ फेम का लोकेशन जम्मू-कश्मीर, पीपल्स रिपब्लिक आॅफ चाइना बताया जा रहा है। क्या आप पागल हो गए हैं?” उन्होंने दूसरे ट्विटर यूजर्स से भी कहा कि वे हॉल आॅफ फेम लेह लोकेशन टैग करके ट्विटर पर लाइव करें। स्टार्ट न्यूज ग्लोबल के एडिटर इन चीफ गोखले इन दिनों नॉर्दन बॉर्डर स्थल पर हैं और उन्होंने वहां के बारे में ट्वीट किया। वे जिन जगहों पर गए हैं उनमें लेह-मनाली हाईवे पर नया बना अटल टनल और शिंकुला पास शामिल है। कुछ दूसरे यूजर्स ने भी तस्वीरें और लाइव ब्रॉडकास्ट्स को अपलोड करते हुए लोकेशन को लेह टैग किया। टिप्पणी वही थी लेकिन हॉल आॅफ फेम लेह को चीन का हिस्सा दिखाया जा रहा है।