ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर को दिखाया अलग देश, इंडिया चीफ मनीष माहेश्वरी पर मामला दर्ज

0
381
New Rules for Twitter Employees

नई दिल्ली। ट्विटर की सरकार के साथ तनातनी केबीच एक बड़ी गलती की थी। कल ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश वालेनक्शे को दिखाया था। हालांकि ट्विटर की ओर से देर रात अपनी गलती सुधार ली गईलेकिन इस मामले में ट्विटर इंडिया की परेशानी कम नहीं हो रही है। ट्विटर द्वारा भारत केगलत नक्शा दिखानेपर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी पर केस दर्जहो गया है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता ने यह केस दर्जकराया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाने केमामले में ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) और आईटी ऐक्ट की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया। यह मामला जैसेही सामना आया तो सरकार की ओर से भी इशारा कर दिया कि सोशल मीडया कंपनियों को इसका खामियाजा भुगतना होगा। बता दें कि भारत का गलत नक्शा ट्विटर ने अपनी साइट पर दिखाया था हालांकि कुछ ही घंटों के भीतर ट्विटर ने वेबसाइट के कैरियर सेक्शन में दिख रहे ग्लोबल नक्शे को पूरी तरह हटा लिया था।