आज समाज डिजिटल, Twitter server down worldwide : माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर, आज सुबह 29 दिसंबर को फिर से पूरी दुनिया में डाउन हो गया। यह जानकारी आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने दी। अमेरिका में शाम 7.40 बजे (ET) करीब 10000 से ज्यादा ट्विटर यूजर्स (Twitter Users) ने सोशल मीडिया साइट को एक्सेस ना कर पाने की शिकायत दे डाली।
भारत में भी इसका असर हुआ। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने ट्विटर नोटिफिकेशन के काम ना करने की भी जानकारी दी। लेकिन एक घंटे बाद ट्विटर डाउन होने की शिकायत करने वाले यूजर्स की संख्या घटकर 3700 रह गई। कुछ यूजर्स ने अपने ट्विटर नोटिफिकेशन के काम ना करने की शिकायत की, वहीं कुछ यूजर्स को अपनी फीड में ट्वीट नहीं दिख रहे थे। इस दौरान यूजर्स ने तो एलन मस्क के प्लेटफॉर्म में लॉगइन और न ही लॉगआउट कर पाए। यह समस्या मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स प्लेटफॉर्म पर सामने आई।
Downdetector की माने तो पूरी दुनिया में भारतीय समयनुसार सुबह 6 बजे के बाद से लोगों को Twitter प्लेटफॉर्म पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारत समेत कई अन्य देश यूनाइटेड स्टेट, ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस में भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा। लेकिन लगभग एक घंटे बाद कई देशों में यह परेशानी कम हो गई और उसके बाद सभी जगह ट्विटर सुचारू रूप से काम करने लग गया।
Twitter Blue सर्विस शुरू
इसी साल अक्टूबर में ट्विटर का अधिग्रहण Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर की डील में किया है। इसके बाद से एलन मस्क ट्विटर पर कई तरह के बदलाव ला रहे हैं और घाटे में चल रही कंपनी को जल्द से जल्द मुनाफे में लाना चाहते हैं।
इसलिए एलन मस्क ने Twitter Blue सर्विस को भी पेश किया है, जो वेरिफाइड बैज के सब्सक्रिप्शन का प्लान है। इस सर्विस की शुरुआत हाल ही में हुई है। हालांकि वेब और एंड्रॉयड यूजर्स की तुलना में आईफोन यूजर्स को इसके लिए ज्यादा रकम चुकानी होगी, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने शेयर की है।
ये भी पढ़ें : बिना इंटरनेट के कैसे पता करें फोन की लोकेशन, जानिए इस ट्रिक के बारे में
ये भी पढ़ें : 2022 में 15000 रुपए से कम कीमत वाले इन मोबाइलों का रहा दबदबा
ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक
ये भी पढ़ें : Tecno Pova 4 को 1350 रुपए में खरीदने का मौका, जानिए कैसे