नईदिल्ली। दिल्ली में ट्विटर केआॅफिस मेंदिल्ली पुलिस केपूछताछ केलिए पहुंचने की घटना के बाद ट्विटर की ओर से कहा गया है कि हमेंभारत मेंअपने कर्मचारियों की चिंता है। कांग्रेस और भाजपा केबीच इन दिनोंटूलकिट विवाद चल रहा है। इस संदर्भमें दिल्ली पुलिस ट्विटर के दफ्तर पहुंच गईथी जिसकेकुछ दिनों बाद अब ट्विटर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ट्विटर ने कहा है वह भारत में अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। दरअसल भाजपा केप्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को ‘मैन्युप्युलेटेड’ टैग देने के बाद दिल्ली पुलिस जांच के लिए ट्विटर के दफ्तर गई थी। सोशल मीडिया कंपनी की प्रवक्ता ने कहा, ‘ भारत में हुईघटनाओं कोलेकर हम चिंतित हैं। इसके अलावा अभिव्यक्ति की आजादी के समक्ष खतरे की जो आशंका पैदा हुई है, उसे लेकर भी चिंतित हैं, जिसके लिए हम काम करते रहे हैं।
बता दें पिछले सोमवार को दिल्ली पुलिस ट्विटर के दफ्तर गई थी। दिल्ली पुलिस, संबित पात्रा के ट्वीट को मैन्युप्युलेटेड टैग दिए जाने के संबंध में जांच करनेट्विटर इंडिया के हेड को नोटिस देने गईथी। बता दें कि पीएम मोदी पर राहुल गांधी कोरोना को लेकर आए दिन हमलावर रहते है जिसे लेकर संबित पात्रा ने कहा था कि यह सब एक टूलकिट का हिस्सा है। संबित पात्रा नेएक टूलकिट शेयर की थी और जिसेउन्होंने कांग्रेस का बताया था। जिसके जरिए मोदी सरकार को बदनाम करने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी कोरोना को लेकर जो भी ट्वीट करते हैं, वह सब कांग्रेस की टूलकिट का हिस्सा है
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.