Twitter removed four thousand fake news accounts of China: ट्विटर ने हटाए चीन के चार हजार फर्जी न्यूज अकाउंट

0
231

एजेंसी,वॉशिंगटन। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को कहा कि उसने दुनियाभर में ऐसे फर्जी समाचार अकाउंट बंद कर दिए हैं, जो झूठी सूचनाएं फैला रहे हैं। उसने चीन में संचालित ऐसे 4,302 अकाउंट हटाए हैं। ट्विटर की सुरक्षा टीम ने कहा कि इस कार्रवाई के तहत सऊदी अरब के 273 अकांउट हटाए हैं। ये सऊदी अरब के प्रतिद्वंद्वियों कतर और ईरान तथा अन्य देशों के बारे में गलत सूचना फैला रहे थे। ट्विटर ने चीन में संचालित 4,302 अकाउंट को भी बंद किया है, जो हांगकांग में प्रदर्शनकारियों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे थे। स्पेन और इक्वाडोर से चल रहे 1,019 फर्जी ट्विटर अकाउंट भी बंद किए गए हैं। पिछले महीने फेसबुक ने भी पश्चिम एशिया तथा हांगकांग पर केंद्रित मिस्र और सऊदी अरब से संचालित अकाउंट बंद कर दिए थे। ट्विटर ने सऊदी अरब के रॉयल कोर्ट एडवाइजर सऊद अल काहतनी का अकाउंट भी बंद कर दिया है।