आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Twitter Paid Subscription In India): सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर ने भारत में अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू की शुरुआत कर दी है। ब्लू टिक लेने व प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के फीचर्स के इस्तेमाल के लिए मोबाइल यूजर्स को प्रतिमाह 900 रुपए चुकाने होंगे। वहीं ट्विटर के वेब यूजर्स को इस सेवा के लिए हर महीने 650 रुपए देने होंगे।
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी आज राज्यसभा में देंगे राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब, कल लोकसभा में दिया
ट्विटर ब्लू को पिछले साल नए रूप में जारी किया था
ट्विटर ब्लू को पिछले साल ही नए रूप में जारी किया गया था। इससे पहले इसे अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, कनाडा व जापान समेत कुछ देशों में शुरू किया गया था। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने कंपनी खरीदने के कुछ दिन बाद ही पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस लाने की घोषणा कर दी थी। भारी आलोचनाओं के बावजूद इस सेवा को लॉन्च किया गया था।
सालाना आफर भी, इतने रुपए चुकाने होंगे
ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के लिए सालाना प्लान की भी पेशकश की है। ट्विटर ब्लू की सेवा का साल भर लाभ लेने के लिए भारतीय यूजर्स को 6800 रुपए का प्लान भी आफर किया गया है। अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और कनाडा व जापान आदि देशों में ट्विटर ब्लू के लिए यूजर्स को 8 डॉलर प्रति माह का शुल्क देना पड़ रहा है, जबकि एक साल के लिए यही शुल्क कुछ कम होकर 84 डॉलर है।
यह भी पढ़ें –Weather 9 February Update: जम्मू-कश्मीर उत्तराखंड और हिमाचल में आज फिर बर्फबारी का अनुमान
ट्विटर ब्लू की पेड सर्विस पर होंगे कई लाभ
ट्विटर ब्लू की पेड सर्विस लेने पर यूजर्स को कंपनी की ओर से कई लाभ दिए जाएंगे। उन्हें 4000 वर्ड्स तक का ट्वीट करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा पेड सर्विस लेने वाले यूजर्स को दूसरे ट्विटर यूजर्स के मुकाबले कम विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे। यूजर्स के ट्वीट्स और रिप्लाई को भी कंपनी की ओर से प्राथमिकता दी जाएगी। खास बात ये है कि पेड सर्विस लेने वाले यूजर्स को हाई क्वालिटी में वीडियो अपलोड करने की सुविधा भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें –Transgender Couple: देश में पहली बार ट्रांसजेंडर दंपति के घर गूंजी किलकारी
Connect With Us: Twitter Facebook