Twitter chief Manish Maheshwari got relief from the court, said – I am just an employee: ट्विटर प्रमुख मनीष माहेश्वरी को कोर्टसे मिली राहत, बोले-मैं तो बस कर्मचारी हूं

0
319

यूपी मेंएक मुस्लिम बुजुर्गकेसाथ मारपीट और उसकी दाढ़ी काटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसेलेकर सरकार सख्त थी और इस मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में यूपी केगाजियाबाद में पूछताछ के लिए पुलिस मनीष माहेश्वरी को पूछताछ के लिए बुला रही थी। जिसेलेकर उन्होंने अदालत में अपील की थी। उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट से इस मामले में बड़ी राहत मिली है। मनीष माहेश्वरी को कर्नाटक हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए गाजियाबाद पुलिस को उनके खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया है। इस मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी ने अदालत में कहा कि वह केवल एक कर्मचारी है इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी के वकील ने कर्नाटक हाईकोर्टमेंकहा कि इस मामले में अगर केस बनता है तो वह कंपनी पर बनता है। मनीष माहेश्वरी कंपनी के मात्र एक कर्मचारी हैं और उनका इस अपराध से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि माहेश्वरी बेंगलुरु में रहते हैंऔर गाजियाबाद पुलिस उनसे पूछताछ के लिए उन्हेंबुलाना चाहती है। वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज किया जा सकता है लेकिन गाजियाबाद पुलिस उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति चाहती है।