आज समाज डिजिटल, Twitter Ad Revenue : लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर में लगातार बदलाव हो रहे हैं। अब एक नई घोषणा हुई है जिसका सीधा फायदा ट्विटटर कंटेट मेकर्स को होगा। Twitter के CEO Elon Musk ने ने बताया है कि ट्विटर अब अपने ऐड रेवेन्यू को कंटेंट क्रिएटर्स के साथ शेयर करेगा। यानि कि कंपनी विज्ञापन से होने वाली कमाई को कंटेंट क्रिएटर्स के साथ साझा करेगी। 

हालांकि, इसके लिए क्रिएटर का Twitter Blue वेरिफाइड होना जरूरी है। इसका मतलब है कि कंपनी Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सर्विस का लाभ उठाने वाले क्रिएटर्स के साथ ही ऐड रेवेन्यू शेयर करेगा। Elon Musk ने 3 फरवरी, 2023 को अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करके कहा है कि अब से ट्विटर क्रिएटर्स के साथ उनके रिप्लाई थ्रेड्स में दिखाई देने वाले विज्ञापनों के लिए ऐड रेवेन्यू शेयर करेगा। इसके लिए उनका अकाउंट ट्विटर ब्लू वेरिफाइड होना चाहिए। (Elon Musk Twitter Blue)

इन सभी को होगा फायदा (Twitter Ad Revenue)

ट्विटर विज्ञापन के जरिए होने वाली कमाई का हिस्सा केवल उन यूजर्स को देगी जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया होगा। यानी आम यूजर्स को इससे कोई लाभ नहीं होगा। बता दें, एलन मस्क ने पहले लोगों से ट्विटर ब्लू के लिए पैसे लिए अब वे उन्हें कमाई करने का मौका दे रहे हैं।

क्रिएटर्स को कमाई का कितना हिस्सा कंपनी देगी या इसके लिए क्या पॉलिसी रहेगी इसकी जानकारी अभी खुलकर सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि एलन मस्क के इस कदम से ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर की संख्या में इजाफा होगा क्योंकि कंपनी केवल इन्हीं लोगों के साथ रेवेन्यू शेयर करेगी। 

ये कंपनियां भी देती है रेवेन्यू

आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि YouTube, Instagram और Facebook सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले से ही अपने विज्ञापन राजस्व को क्रिएटर्स के साथ शेयर करते हैं। ट्विटर के इस फीचर से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर पैसे कमा सकेंगे और ट्विटर को भी फायदा होगा। (Tech news)

गौरतबह है कि ट्विटर ब्लू सर्विस के तहत कोई भी एक तय मासिक शुल्क देकर ब्लू टिक ले सकता है। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ लोगों को कई अन्य फीचर्स भी मिल रहे हैं और इसके आने के बाद ब्लू टिक लेना आसान हो गया है, हालांकि भारत में यह सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

ये भी पढ़ें : OnePlus 11 5G स्मार्टफाेन 7 फरवरी को होगा भारत में लॉन्च, सुपर बायोनिक मोटर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन 

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च, पॉवरफुट बैटरी, 200MP का दमदार कैमरा और भी है बहुत कुछ

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : 108MP कैमरा के साथ Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

ये भी पढ़ें : सैमसंग लेकर आई 3 नए वेरिएंट के लैपटॉप, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Connect With Us: Twitter Facebook