आज समाज डिजिटल, जम्मू,(Twin Blast In Jammu): जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के नरवाल एरिया में आज सुबह दो रहस्यमय बम विस्फोट हुए। जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि दोहरे विस्फोट में छह लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट आतंकियों के द्वारा कराए गए हैं। सभी घायलों को जीएमसी में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और मामले की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें : Threat To Moscow Goa Flight: धमकी के बाद मॉस्को से गोवा आने वाली फ्लाइट डायवर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद
बताया जा रहा है कि नरवाल इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर सात व नौ पर दोनों विस्फोट हुए हैं। एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं और वहां पर खड़े सभी वाहनों को हटवाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Weather 21 January Update: उत्तर भारत में कोहरे से नहीं राहत, यातायात प्रभावित, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहने का अनुमान
ये लोग हुए घायल
विस्फोटों में जो लोग घायल हुए हैं उनकी पहचान विनोद कुमार (52) सुशील कुमार (26) सोहेल कुमार (35) अमित कुमार (40) राजेश कुमार (35), विशप प्रताप (35) और अरुण कुमार (25) के रूप में हुई है। गणतंत्र दिवस और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देखते हुए जम्मू संभाग में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest Update: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ घंटों बैठक के बाद पहलवानों का धरना खत्म