Twentieth Shri Shyam Vandana Festival : बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव; धूमधाम से हुआ आयोजित

0
259
बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव
बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव
  • श्याम भजनों पर जमकर थिरके श्याम भक्त
  • आरकेएसडी कॉलेज के मैदान में आयोजित हुआ भव्य आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज),Twentieth Shri Shyam Vandana Festival, मनोज वर्मा कैथल : श्री श्याम शरणम  संस्था कैथल  द्वारा बीती देर रात्रि स्थानीय आरकेएसडी  कालेज के मैदान में बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। इस  अवसर पर भजन गायक राज पारिक कलकत्ता, परविन्द्र पलक  फतेहाबाद, मनोज शर्मा गवालियर  मुख्य रूप  से उपस्थित रहे व बाबा की शान में शिरकत की। उन्होंने  अपनी मधुर वाणी से  समस्त श्याम प्रेमियों को घंटो तक  धारा प्रवाह भजनों के माध्यम से समां बांधा।

वहीं दूसरी तरफ स्थानीय  कलाकारों सुभाष सांवरिया कैथल, दर्पण शर्मा व नरेश पुनिया ने भी  अपनी  प्रस्तुति दी। स्मरण रहे  कि  गत 18  मई को मेंहदी की रस्म अदा की  गई व  19 मई को भव्य निशान यात्रा का आयोजन  किया गया था। शहर की दर्जनों  सामाजिक व  धार्मिक संस्थाओं ने इस अवसर पर अपनी सेवा प्रदान की।

यह भी पढ़ें : Auto Appeal System : प्रशासनिक कार्यशैली की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने उठाया प्रभावी कदम – उपायुक्त

यह भी पढ़ें : Dial 112 Team : डायल 112 की टीम ने व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचाया

Connect With Us: Twitter Facebook