TVS Scooter 125cc CNG : भारतीय ग्राहकों की मौज… बजाज के बाद अब ये कंपनी ला रही दुनिया का पहला CNG स्कूटर, इतनी होगी कीमत!

0
233
TVS Scooter 125cc CNG : भारतीय ग्राहकों की मौज... बजाज के बाद अब ये कंपनी ला रही दुनिया का पहला CNG स्कूटर, इतनी होगी कीमत!
TVS Scooter 125cc CNG : भारतीय ग्राहकों की मौज... बजाज के बाद अब ये कंपनी ला रही दुनिया का पहला CNG स्कूटर, इतनी होगी कीमत!

TVS Scooter 125cc CNG  : बजाज दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 लॉन्च करने के बाद सेगमेंट में सबसे आगे हो गया है। कंपनी अब CNG टेक्नोलॉजी के साथ इसके मैकेनिज्म को भी तैयार कर चुकी है, जिससे उसे फ्यूचर में दूसरे CNG टू-व्हीलर लॉन्च करने में आसानी होगी। इस बीच, TVS ने भी CNG सेगमेंट में टू-व्हीलर लॉन्च करने का प्लान बना लिया है। कंपनी दुनिया भर में पहली ग्राउंड-अप CNG स्कूटर मैन्युफैक्चरर बनने की योजना बना रही है। इस तरह TVS दुनिया को पहला CNG स्कूटर दे सकती है।

कोडनेम U740 से काम शुरू हुआ

TVS मोटर कंपनी पिछले कई सालों से अलग-अलग ऑप्शनल फ्यूल टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। उसने पहले ही CNG ऑप्शन डेवलप कर लिया है। ऑटोकार प्रोफेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, वो अब उस पावरट्रेन ऑप्शन को शेल्फ से हटा रही है और इसे अपने जुपिटर स्कूटर में जोड़ने की योजना बना रही है। सूत्रों की मानें तो 125cc CNG स्कूटर का कोडनेम U740 नाम से काम भी शुरू हो गया है। सब कुछ ठीक रहा तो इसे 2024 की आखिरी तिमाही से लेकर 2025 की पहली छमाही तक कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।

शुरू में 1000 यूनिट बेचने का लक्ष्य

इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि शुरुआत में कंपनी ने हर महीने अपने गैस-बेस्ड स्कूटर की लगभग 1,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य बना रही है। बता दें कि TVS मोटर देश की तीसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चर कंपनी है, जिसकी 18 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। इसकी बिक्री 3.15 मिलियन यूनिट है। यह भारत में दूसरी सबसे बड़ी स्कूटर मैन्युफैक्चरर कंपनी भी है। देश में बिकने वाले चार में से एक स्कूटर TVS का है। यह सालाना करीब 10 लाख मोटरसाइकिल और 5 लाख स्कूटर बेचती है।

पेट्रोल मॉडल के बराबर होगी कीमत

देश और दुनिया की पहली CNG मोटसाइकिल यानी बजाज फ्रीडम 125 में 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। कंपनी का दावा है कि CNG के लिए यह 100 किलोमीटर प्रति किलोग्राम और पेट्रोल के लिए 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसलिए बाइक दोनों के एक टैंक में करीब 330 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 95,000 रुपए से 1.10 लाख रुपए के बीच है, जो कि अन्य 125cc कम्यूटर के बराबर है। जुपिटर 125 की एक्स-शोरूम कीमत फिलहाल 79,299 रुपए से 90,480 रुपए के बीच है। उम्मीद है कि टीवीएस जुपिटर CNG भारतीय बाजार में इसी कीमत के आसपास लॉन्च होना चाहिए।