TVS Jupiter 110 : टीवीएस जुपिटर 110 फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्‍च

0
84
टीवीएस जुपिटर 110 फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्‍च
टीवीएस जुपिटर 110 फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्‍च

नई दिल्‍ली, TVS Jupiter 110 : दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस की ओर से एंट्री लेवल स्‍कूटर सेगमेंट में TVS Jupiter 110 को लॉन्‍च कर दिया है। इस स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। साथ ही इसमें कितना दमदार इंजन मिलता है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। टीवीएस की ओर से नए Jupiter 110 को 73700 रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत के साथ लॉन्‍च किया गया है।

लॉन्‍च हुआ नया TVS Jupiter 110

टीवीएस की ओर से बाजार में नए TVS Jupiter 110 को लॉन्‍च (TVS Jupiter 110 Launched) कर दिया गया है। इस स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। साथ ही इसमें ज्‍यादा ताकतवर इंजन दिया गया है। स्‍कूटर को चार वेरिएंट्स और छह रंगों में लॉन्‍च किया गया है। जिसमें दो नए रंग भी शामिल हैं।

इंजन

TVS Jupiter 110 में कंपनी की ओर से 113.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया है। स्‍कूटर में फ्यूल इंजेक्‍शन तकनीक के साथ ही स्‍पार्क इग्निशन को भी दिया गया है। 113.3 सीसी के इंजन से इसे 5.9 किलोवाट की पावर और 9.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्‍पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटे तक है और इसमें सीवीटी तकनीक को दिया गया है।

लंबाई-चौड़ाई

TVS के नए Jupiter 110 की लंबाई 1848 एमएम, चौड़ाई 665 एमएम, ऊंचाई 1158 एमएम रखी गई है। इसका व्‍हीलबेस 1275 एमएम है और सीट की लंबाई 756 एमएम रखी गई है। पेट्रोल के साथ इसका कुल वजन 105 किलोग्राम है।

फीचर्स

नए Jupiter 110 में 12 इंच के टायर के साथ ही स्‍टील रिम और अलॉय व्‍हील्‍स का विकल्‍प दिया गया है। इसके फ्रंट में 220 एमएम का डिस्‍क ब्रेक और रियर में 130 एमएम ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसमें इनफिनिटी एलईडी लैंप, एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, फाइंड माई व्‍हीकल, डिस्‍टेंस टू एंपटी, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, वॉयस असिस्‍ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, 33 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, वॉयस असिस्‍ट, हजार्ड लाइट्स, फ्रंट फ्यूल फिलिंग, पियानो ब्‍लैक फिनिश, मेटल मैक्‍स बॉडी, डबल हेलमेट रखने की जगह, टर्न सिग्‍नल लैंप रीसेट, फॉलो मी हेडलैंप, दो लीटर का ग्‍लोव बॉक्‍स और बैग हुक दिया गया है। बेहतर एवरेज के लिए इसमें आईएसएस और आईगो असिस्‍ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एप के जरिए स्‍कूटर की पूरी जानकारी ली जा सकती है और सर्विस को बुक भी किया जा सकता है।