(TVS CNG scooter) TVS भारत में काफी लोकप्रिय कंपनी है और काफी लम्बे समय से भारत में अपने शानदार प्रोडक्ट बेच रही है। ऐसे ही कंपनी ने नया कदम उठाते हुए CNG scooter लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दे की यह स्कूटर दिखने में दिखने में TVS Jupiter जैसी हो सकती है। लेकिन फिर भी कंपनी ने इसमें काफी बदलाव किये है, और नए कलर ऑप्शन भी जोड़े है। जानकारी के लिए बता दें कि CNG बाइक आने के बाद यह भारत में पहला CNG स्कूटर होगा। अब यह स्कूटर पहले से काफी बदलावों के साथ लॉन्च होगा , आइए जाने कुछ खास बातें
एक बार CNG भरवाने पर 256 किलोमीटर चलेगा
इस स्कूटर की खास बात यह है कि यह एक बार CNG भरवाने पर 256 किलोमीटर तक की रेंज देगा। इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, नेविगेशन सिस्टम, कनेक्टेड यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट ऑप्शन, आगे की तरफ एलईडी हेडलाइट्स, हेलमेट सीट के लिए अंडर स्टोरेज, टर्न सिग्नल लैंप इंडिकेटर, इसकी सीट भी बड़े साइज की होगी जिसपर 2 लोग आराम से बैठ सकते है। कार और बाइक शो में इस स्कूटर को पेश किया जाता है।
टीवीएस सीएनजी स्कूटर की परफॉरमेंस TVS CNG scooter
स्कूटर की परफॉर्मन्स की बात करें तो इसमें पावर के लिए 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 6000 आरपीएम पर लगभग 7.1 बीएचपी निकलता है और 9.4 एनएम का टॉर्क 5,500 आरपीएम पर देता। है। हलाकि अभी कंपनी ने पूरी डिटेल्स इस स्कूटर के बारे में नहीं दी है 90 हज़ार रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 1 लाख रुपये तक जाती है। 84 किलोमीटर की रेंज का दवा कंपनी द्वारा किया गया है। इसमें 2 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।
यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स
यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM