TV journalist Sudhir Chaudhary threatened by Pakistan, police complaint: टीवी पत्रकार सुधीर चौधरी को पाकिस्‍तान से धमकी, पुलिस में दी शिकायत

0
238

नई दिल्‍ली। एक टीवी चैनल के संपादक सुधीर चौधरी को पाकिस्‍तान से व्हाट्सएप्प काल के जरिए जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत दिल्ली और नोयडा के पुलिस आयुक्तों से की गई है। सुधीर ने पुलिस को बताया है कि उनके मोबाइल के व्‍हाट्सऐप पर पाकिस्‍तान के तीन मोबाइल नंबरों से उकसाने वाले संदेश और तस्‍वीरें भेजी गई हैं। सुधीर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें संदेश के साथ ही व्‍हाट्सऐप कॉल भी की गई। उसमें कॉल करने वाले ने उनको डराने-धमकाने की कोशिशें कीं। काल करने वालों ने कहा कि जेहादी तत्‍वों के खिलाफ बोलना अगर सुधीर ने बंद नहीं किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उस शख्‍स से अपनी पहचान को उजागर करने के लिए कहा तो उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया। दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही सुधीर चौधरी ने ऐसे देश-विरोधी तत्‍वों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की अपील की है। इसी तरह की एक अन्‍य शिकायत गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्‍नर आलोक सिंह के समक्ष की गई है।