TV actress Devoleena Bhattacharjee : गोपी बहू ने गुपचुप ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, की अंगूठी ढूंढ़ने की पहली रस्म

0
689
TV actress Devoleena Bhattacharjee
गोपी बहू ने ने गुपचुप ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, की अंगूठी ढूंढ़ने की पहली रस्म
  • परिवार व दोस्तों की मौजूदगी में की कोर्ट मैरिज

आज समाज डिजिटल: (TV actress Devoleena Bhattacharjee): टीवी की गोपी बहू अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी (TV actress Devoleena Bhattacharjee) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख के साथ गुपचुप शादी रचाई है। इस तरह अब वह रियल लाइफ में भी बहू बन चुकी हैं। शाहनवाज शेख जिम ट्रेनर हैं और दोनों ने कल परिवार व दोस्तों की मौजूदगी में मुंबई के लोनावला में कोर्ट मैरिज की। टीवी अभिनेत्री की वेडिंग फोटोज काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

TV actress Devoleena Bhattacharjee
परिवार व दोस्तों की मौजूदगी में की कोर्ट मैरिज

अंगूठी की रस्म में जानिए कौन जीता

देवोलीना ने शादी के बाद पति के साथ अंगूठी ढूंढने की रस्म की जिसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक्ट्रेस पति शाहनवाज के साथ अंगूठी ढूंढने की रस्म करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह पति को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। दोनों के बीच मजेदार रेस लगती है और इसमे देवोलीना की जीत होती हैं और वह इस खुशी से झूम उठती हैं।

किसी को उनकी इस बात का आज तक नहीं चला पता

देवोलीना रस्म के दौरान ग्रे कलर की साड़ी पहनी है। इसके अलावा मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा वच मेहंदगी, माथे पर बिंदी और गले में मंगलसूत्र में नजर आ रहा है। वहीं शाहनवाज शेख कोर्ट पेंट में दिख रहे हैं। बता दें कि देवोलीना और शाहनवाज तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन किसी को इसकी खबर कानो कान नहीं हुई।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की तस्वीरें

देवोलीना ने अंगूठी की रस्म की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कल शाम को शेयर की थी। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा कि, आप मेरे दर्द व प्रार्थनाओं का जवाब हैं। उन्होंने यह भी लिखा, ‘आई लव यू शोनू.. चिराग लेकर भी ढूंढ़ती तो तुझ जैसा नहीं मिलता… द मिस्टीरियस मैन उर्फ़ मशहूर #शोनू और तुम सब के जीजा’।

ये भी पढ़ें :  Controversy Over Besharam Rang : शाहरुख व दीपिका की फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ में बोल्ड सीन पर विवाद

Connect With Us: Twitter Facebook 

  • TAGS
  • No tags found for this post.