TV couple Ankita Bhargava and Karan Patel, आज समाज), मुंबई: टीवी की दिग्गज जोड़ी अंकिता भार्गव और करण पटेल के तलाक को लेकर पिछले दिनों अफवाहें सामने आई थीं। अब एक्ट्रेस ने इस तरह की खबरों पर चुप्पी तोड़कर अपने रिश्ते का सच दुनिया का सामने रख दिया है। करण पटेल और अंकिता भार्गव की शादी 9 साल पहले हुई थी। कपल की बेटी भी है।
पैपराजी अक्सर करण व अंकिता को साथ में स्पॉट भी करते हैं, लेकिन, पिछले दिनों कुछ ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं, जिस पर अभिनेत्री ने अब खुलकर बात की है। टीवी इंडस्ट्री के बहुत से ऐसे कपल हैं, जो सालों से साथ हैं और हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। करण और अंकिता इन्हीं चंद कपल्स में से एक हैं।
करण व अंकिता के फैंस हाल ही में उस समय हैरान रह गए, जब दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ने लगीं। अब इस पर स्वयं अंकिता भार्गव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में अपनी रिश्ते की सच्चाई लोगों के सामने रखीं और बताया आखिर इन चचार्ओं का सच क्या है।
शो में अंकिता मजाकिया अंदाज में कहती हैं, ‘मैंने हाल ही में सुना कि हम तलाक ले रहे हैं और मैंने इसके लिए वकील भी कर लिया है। उन्होंने अपने और करण की तलाक की खबरों को पूरी तरह बकवास बताया और क्लियर किया वह दोनों हमेशा साथ और आज भी साथ हैं।
अंकिता ने कहा, मुझे इस बात पर हंसी आई कि मेरा और करण का तलाक हो रहा है। उन्होंने कहा, मुझे ही इसकी जानकारी नहीं है। हम सोशल मीडिया पर कोजी तस्वीरें शेयर नहीं करते, इसका यह मतलब नहीं कि हम अलग हो रहे हैं। बता दें, करण पटेल की तरह ही अंकिता भी टीवी एक्ट्रेस हैं और अब वह प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं।
हाल ही में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हुआ है। इसके बाद बॉलीवुड के पॉवर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा। ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार को लेकर कई खबरें सामने आने के बाद जूनियर बी ने चुप्पी तोड़ी और अपनी अंगूठी दिखाकर साफ कर दिया कि अफवाहें केवल अफवाहें हैं और उनके रिश्ते में सब ठीक है।
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…