TV Actors: अंकिता भार्गव और करण पटेल के बीच तलाक की अफवाहोें के बीच एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

0
173
TV Actors अंकिता भार्गव और करण पटेल के बीच तलाकी की अफवाहोें के बीच एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
TV Actors : अंकिता भार्गव और करण पटेल के बीच तलाकी की अफवाहोें के बीच एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

TV couple Ankita Bhargava and Karan Patel, आज समाज), मुंबई: टीवी की दिग्गज जोड़ी अंकिता भार्गव और करण पटेल के तलाक को लेकर पिछले दिनों अफवाहें सामने आई थीं। अब एक्ट्रेस ने इस तरह की खबरों पर चुप्पी तोड़कर अपने रिश्ते का सच दुनिया का सामने रख दिया है। करण पटेल और अंकिता भार्गव की शादी 9 साल पहले हुई थी। कपल की बेटी भी है।

अभिनेत्री ने अब खुलकर की बात : अंकिता

पैपराजी अक्सर करण व अंकिता को साथ में स्पॉट भी करते हैं, लेकिन, पिछले दिनों कुछ ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं, जिस पर अभिनेत्री ने अब खुलकर बात की है। टीवी इंडस्ट्री के बहुत से ऐसे कपल हैं, जो सालों से साथ हैं और हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। करण और अंकिता इन्हीं चंद कपल्स में से एक हैं।

फैंस हैरान

करण व अंकिता के फैंस हाल ही में उस समय हैरान रह गए, जब दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ने लगीं। अब इस पर स्वयं अंकिता भार्गव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में अपनी रिश्ते की सच्चाई लोगों के सामने रखीं और बताया आखिर इन चचार्ओं का सच क्या है।

ख़बरें पूरी तरह बकवास

शो में अंकिता मजाकिया अंदाज में कहती हैं, ‘मैंने हाल ही में सुना कि हम तलाक ले रहे हैं और मैंने इसके लिए वकील भी कर लिया है। उन्होंने अपने और करण की तलाक की खबरों को पूरी तरह बकवास बताया और क्लियर किया वह दोनों हमेशा साथ और आज भी साथ हैं।

मुझे नहीं जानकारी

अंकिता ने कहा, मुझे इस बात पर हंसी आई कि मेरा और करण का तलाक हो रहा है। उन्होंने कहा, मुझे ही इसकी जानकारी नहीं है। हम सोशल मीडिया पर कोजी तस्वीरें शेयर नहीं करते, इसका यह मतलब नहीं कि हम अलग हो रहे हैं। बता दें, करण पटेल की तरह ही अंकिता भी टीवी एक्ट्रेस हैं और अब वह प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं।

हाल ही में इन कपल के बीच अफवाहों ने पकड़ा जोर

हाल ही में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हुआ है। इसके बाद बॉलीवुड के पॉवर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा। ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार को लेकर कई खबरें सामने आने के बाद जूनियर बी ने चुप्पी तोड़ी और अपनी अंगूठी दिखाकर साफ कर दिया कि अफवाहें केवल अफवाहें हैं और उनके रिश्ते में सब ठीक है।