आज समाज डिजिटल, अंकारा,(Turkiye Syria Quake Death Update): तुर्किये और सीरिया में छह फरवरी को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से अब तक मरने वाले लोगों की संख्या 36,000 से ज्यादा हो गई है। भूकंप के कारण गिरी सैकड़ों इमारतों के मलबे से लगातार शव मिलने का सिलसिला जारी है।
सीरिया का 2 और बॉर्डर क्रॉसिंग खोलने का ऐलान
सीरिया ने इस तुर्किये के साथ लगी 2 और बॉर्डर क्रॉसिंग खोलने की निर्णय लिया है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद ने यह घोषणा की है। अगले 3 महीने तक देशवासियों की मदद के लिए ये बॉर्डर खुले रहेंगे। इसके जरिए संयुक्त राष्टÑ भूकंप से जुड़ी राहत सामग्री सीरिया भेज पाएगा। 2011 में सीरिया में शुरू हुए सिविल वॉर के बाद पहली बार ये सीमाएं खोली गई हैं।
मदद करने में पूरी दुनिया नाकामयाब
संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि त्रासदी से उत्तर-पश्चिमी सीरिया में लोगों की मदद करने में पूरी दुनिया नाकामयाब रही है। बता दें कि इस इलाके पर विद्रोहियों का कब्जा है। यूएन का कहना है कि सीरिया में 53 लाख लोग बेघर हो सकते हैं। वहीं दोनों देशों में 9 लाख लोगों को तुरंत गर्म खाने की जरूरत है।
तूर्किये में मरम्मत पर आ सकता है इतना खर्च
तुर्किये के एक बिजनेस ग्रुप के मुताबिक, तबाही से देश पर 84 बिलियन डॉलर यानी 6946 अरब रुपए के खर्च का भार आ सकता है। इसमें 70.8 बिलियन डॉलर इमारतों की रिपेयर में लगेंगे। सरकार को 10.4 बिलियन डॉलर का नुकसान होगा। देशभर में काम ठप होने से 2.9 बिलियन डॉलर की हानि होगी।
यह भी पढ़ें – नीलामी में 7.70 करोड़ से ज्यादा में बिकी सदी से ज्यादा पुरानी दुर्लभ बाइक