आज समाज डिजिटल, इस्तांबुल, (Turkey Syria Quake Feb.17 Report): तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 42000 के करीब पहुंच चुकी है। राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है और इस दौरान अब भी शव व कुछ जिंदा लोग मिल रहे हैं। बचावकर्मियों ने इस दौरा 17 साल की एक लड़की और 20 साल की एक महिला को भी मलबे से बाहर निकाला।

संयुक्त राष्ट्र ने की मदद की अपील

संयुक्त राष्ट्र ने बढ़ते मानवीय संकट को दूर करने के लिए मदद की अपील की है। महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने एक बयान में कहा, जरूरतें बहुत अधिक हैं और लोग पीड़ित हैं। उन्होंने कहा, तीन महीने के लिए 5.2 मिलियन लोगों को मानवीय राहत प्रदान की जाएगी। प्रभावित क्षेत्रों में कई लोग गंभीर आपात स्थिति में हैं, क्योंकि उन्हें भोजन, पानी और शौचालय के बिना ठंड का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण अब बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

अकेले तुर्की में 38,044 मौतें

अधिकारियों और चिकित्सकों ने कहा कि छह फरवरी को आए भूकंप से सीरिया में अब तक 3,688 लोगों की मौत हुई है। वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित तुर्की में अब तक 38,044 काल का ग्रास बन चुके हैं। इस तरह अब तक भूकंप से कुल मरने वाले लोगों की संख्या 41,732 हो गई है।

भारत ने भेजी हैं दवाएं और डायग्नोस्टिक्स

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने तुर्किये और सीरिया को 841 कार्टन दवाएं, सुरक्षा उपकरण और डायग्नोस्टिक्स मदद के लिए भेजे हैं। दवाओं के अलावा भारत सरकार की तरफ से गाउन, दस्ताने, शू कवर और कैप जैसे सुरक्षा उपकरण भी भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ें : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स के छापे

Connect With Us: Twitter Facebook