Aaj Samaj (आज समाज), Turkey, अंकारा: तुर्की में इतना भीषण तूफान आया कि आप देखकर हैरान हो जाएंगे। दो दिन पहले आए तूफान ने राजधानी अंकारा व अन्य इलाकों में बड़े पैमाने पर तबाही मुचाई है। इस बीच तूफान में तिनके की तरह आसमान में एक सोफे के उड़ने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तूफान में सोफा ऐसे उड़ता नजर आ रहा है, जैसे कोई कागज का टुकड़ा हो। यह देखना बहुत ही भयावह है।
वीडियो देखकर कांपी यूजर्स की रूह
तेज हवा में सोफे का उड़ने वाला वीडियो गुरु आफ नथिंग नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस शॉर्ट वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। वीडियो देखकर आप तूफान का अंदाज लगा सकते हैं कि उसने कितनी तबाही मचाई होगी। वीडियो देखकर यूजर्स की रूह कांप गई है।
एक बड़ी बिल्डिंग से वीडियो की शुरुआत होती दिख रही
Multiple sofas flying during storm in Ankara, Turkey. pic.twitter.com/gWpzUuwDM8
— Guru of Nothing (@GuruOfNothing69) May 17, 2023
वीडियो की शुरुआत में एक बड़ी सी बिल्डिंग दिखाई दे रही है। इसके बाद एक छोटा सा तिनका आसमान में उड़ता नजर आएगा। जैसे-जैसे यह तिनका कैमरे के पास आता जाता है, वैसे-वैसे यह बड़ा दिखने लगता है। जब यह तिनका नजदीक आता है तो पता चलता है कि यह वास्तम में एक सोफा है।
सोफा उड़ते हुए दूसरी इमारत से टकराता है
तेज हवा के चलते सोफा उड़ते हुए दूसरी इमारत से टकराता है। हालांकि, इसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है, जिससे यह पता नहीं चल पाता है कि इसमें कोई हताहत होता है या नहीं। अंकारा मेट्रोपॉलिटन नगर पालिका के मेयर मंसूर यावस ने लोगों को तेज हवाओं के प्रति आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है।
यह भी पढ़ें : Haryana में आफत बना बारिश, आंधी व तूफान, सैकड़ों पेड़ गिरे, 4 दिन बाद फिर पश्चिमी विक्षोभ
यह भी पढ़ें : Plum Benefits: कई गुणों से भरपूर है आलू बुखारा, ऐसे खाएं या जूस बनाकर पिएं, हमेशा रहेंगे फिट
यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Update: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के सिल्वर व ब्लैक कलर के गाउन और हाई हील्स लुक ने उड़ाए फैंस के होश