नई दिल्ली। तुर्की में इस्तांबुल हवाईअड्डे पर विमान उस समय हादसे का शिकार हो गया जब वो रनवे पर उतर रहा था। रनवे पर फिसल जाने से विमान तीन हिस्सों में टूट गया और उसमें आग लग गई। जिससे उमें बैठे 179 लोग घायल हो गए और तीन लोगों की मौत हो गई। इस विमान ने एगीन बंदरगाह शहर से इस्तांबुल के सबीहा गोकेन हवाईअड्डे के लिए बुधवार को उड़ान भरी थी। प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि विमान तेज हवाओं और इस्तांबुल में हो रही भारी बारिश के चपेट में आ गया।
परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुर्हान ने सीएनन-तुर्क टेलीविजन को बताया, ”कुछ यात्री खुद से विमान से बाहर निकल गए लेकिन अन्य लोग उसमें फंसे हुए हैं और हमारे बचावकर्ता उन्हें बाहर निकालने के काम में जुटे हुए हैं।