Aaj Samaj (आज समाज), Turkey, इस्तांबुल: तुर्की में रूस के शीर्ष राजनयिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस्तांबुल के तकसीम जिले में स्थित एक होटल में निकोले कोब्रिनेट्स का शव मिला है। होटल में चेक-इन करने के बाद मौत हुई है। तुर्की पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज व विशेषज्ञ फिंगरप्रिंट्स के निशान की जांच कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निकोले कई देशों के राजदूतों के साथ होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए तुर्की आए थे। गौरतलब है कि पिछले साल से जारी रूस-यूक्रेन जंग के बीच कई कई शीर्ष रूसी राजनयिकों और अधिकारियों की रहस्यमई तरीके से मौत हो चुकी है।
निकोले जब सुबह मीटिंग में नहीं पहुंचे तो उनके सहकर्मियों ने चिंता जाहिर की। इस दौरान उनके होटल के कमरे मेें वह बेड पर मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच के अनुसार दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हुई, लेकिन पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें :
- India Srilanka Ferry Service: भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा शुरू, 7670 रुपए टिकट
- Singapore Parliament Speaker: जनकेंद्रित होती हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी नीतियां
- Maharashtra Accident: मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई बस, 12 लोगों की मौत, 23 घायल
Connect With Us: Twitter Facebook