Turkey is making warships for Pakistan: पाकिस्तान के लिए युद्धपोत बना रहा है तुर्की

0
253

अंकारा। पाकिस्तान में भले ही आर्थिक बदहाली हो लेकिन वह युद्धपोत खरीद रहा है। यह युद्धपोत उसे तुर्की से मिलेगा। तुर्की ने पाकिस्तान के लिए युद्धपोत को बनाने पर अपना काम शुरू कर दिया है। सोमवार को आयी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान और तर्की ने इस करार पर पिछले साल दस्तखत किए थे। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, तुर्की के राष्ट्रपति रेसप तैय्यप एर्दोगन ने इस बात की घोषणा युद्धपोत मिलगेम को बनाए जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान रविवार को की। आयोजन के दौरान एर्दोगन ने कहा- ह्लमैं उम्मीद करता हूं कि तुर्की की तरफ से जो युद्धपोत दिया जाना था, उससे पाकिस्तान फायदा उठाएगा।ह्व मिलगेम जहाज 99 मीटर लंबा होगा और इसकी वजन 24 हजार टन होगा जबकि इसकी स्पीड 29 नौटिकल माइल्स होगी।