आज समाज डिजिटल, अंकारा, (Turkey Hit With Another Quake): तुर्किये में छह फरवरी को आए भूकंप के बाद अभी शवों के मिलने का सिलसिला थमा नहीं है और इस बीच एक फिर वहां भूकंप आया है। 6.4 की तीव्रता वाले इस भूकंप से तीन लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा घायल हो गए हैं। रिपोर्टों के अनुसार 213 लोग इस भूकंप में जख्मी हुए हैं।
6 फरवरी को सीरिया-तुर्किये में आया था 7.8 की तीव्रता का भूकंप
छह फरवरी को सीरिया और तुर्की में 7.8 की तीव्रता का भूकंप आया था और इससे अब तक करीब 45 हजार से ज्यादा लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। लाखों लोग बेघर हैं और छह फरवरी के बाद अब तक सीरिया और तुर्की में 4700 से ज्यादा आफ्टरशॉक्स आ चुके हैं। सबसे ज्यादा नुकसान तुर्की के तुर्किये शहर में हुआ है। बचाव अभियान तेजी से चलाने के बावजूद बड़े स्तर पर लोगों ने अपनी जान गंवाई।
तुर्किये-सीरिया बॉर्डर क्षेत्र से दो किमी की गहराई पर आया भूकंप
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (ईएमएससी) के मुताबिक अब 6.4 की तीव्रता वाला भूकंप तुर्किये-सीरिया बॉर्डर क्षेत्र से दो किमी (1.2 मील) की गहराई पर आया है। इससे तुर्किये और सीरिया दोनों देशों के उन सीमावर्ती इलाकों को नुकसान हुआ है जहां छह फरवरी को भूकंप ने तबाही मचाई थी। रायटर्स के मुताबिक तुर्किये के अंताक्य शहर में इसका केंद्र रहा और इससे कई इमारतों को नुकसान की खबर है। रॉयटर्स के अनुसार भूकंप मिस्र और लेबनान में भी महसूस किया गया।
भूकंप के चलते लोग पहले से ही दहशत में
ताजा भूकंप से पहले वाले भूकंप जर्जर हुई कई इमारतें ढही हैं। राहत कार्य भी इससे बाधित हुआ है। तुर्किये की आपदा एजेंसी के अनुसार दक्षिणी हटे प्रांत के समंदाग में 5.8 तीव्रता तो अंताक्य में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है। बीते दिनों आए जोरदार भूकंप के चलते लोग अभी भी दहशत में हैं। ताजा 6.4 के भूकंप के आने के तुरंत बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए और चारों ओर अफरा तफरी का माहौल हो गया।
ये भी पढ़ें : NIA Raids: गैंगस्टर मामले में हरियाणा-पंजाब सहित देश में 70 जगह एनआईए के छापे
Connect With Us: TwitterFacebook