वाशिंगटन। अमेरिका ने आईएसआईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी को मार दिया था। अब तुर्की ने दावा किया कि मारे गए आईएस सरगना अबु बकर अल-बगदादी की बहन को उन्होंने पकड़ लिया है। सोमवार को उसे उत्तरी सीरिया के शहर अजाज से पकड़ा गया है। उसके साथ उसके पति और बहू को भी पकड़ा गया है। इन सभी से पूछताछ जारी है। यह जानकारी तुर्की अधिकारियों ने रॉयटर्स को दी। अधिकारी ने बताया कि बगदादी की बहन का नाम रनस्मिया अवाद है जो 65 साल की है। उसे छापेमारी के दौरान अजाज के नजदीक से पकड़ा गया है। जब उसे पकड़ा गया तब उसके साथ उसके पांच बच्चे भी थे। अधिकारी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि आईएसआईएस के आंतरिक कामकाज को लेकर बगदादी की बहन से खुफिया जानकारी इकट्ठा की जा सकती है।’ न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार रसमिया भी आईएस से जुड़ी हुई थी। वह आतंकी संगठन को खुफिया जानकारी देती थी। खुफिया जानकारी के आधार पर तुर्की के अधिकारियों ने उसे पकड़ा है। बगदादी की बहन को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसी वजह से रॉयटर्स का कहना है कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि पकड़ी गई महिला बगदादी की बहन है या नहीं।