नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़ के मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, बचपन प्ले स्कूल एवं किड्स प्ले स्कूल के बच्चों ने मिलकर ओम साईंराम स्कूल के प्रांगण में आज 25 दिसंबर को हिन्दू पर्व “तुलसी पूजन दिवस” एवं “बड़ा दिन” पर्व का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों एवं स्टाफ के द्वारा धूप-दीप, अगरबत्ती जलाकर तुलसी माता की पूजा-आरती की गई तथा बच्चों को ” तुलसी पूजन” एवं “बड़ा दिन” पर्व के बारे में अवगत करवाया गया ।
आज से बड़े दिन की शुरुआत होती है
विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि हिंदू धर्म में तुलसी अत्यंत पवित्र पौधा माना गया है इसलिए इसकी पूजा प्रतिदिन अनिवार्य है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां त्रिवेणी यानी ब्रह्मा विष्णु महेश विराजमान रहते हैं । अतः हमें घर पर होने वाली हर पूजा में तुलसी का पत्ता जरूर शामिल करना चाहिए। विद्यालय डायरेक्टर शालिनी गोयल ने बताया कि 25 दिसंबर को बड़ा दिन भी कहते हैं आज से बड़े दिन की शुरुआत होती है वहीं दूसरी ओर ईसाई धर्म के लोग आज 25 दिसंबर को क्रिसमस डे अर्थात ईसा मसीह का जन्मदिन मनाते हैं।
इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे
इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, प्राचार्या चित्रा शर्मा, प्राचार्या सविता यादव, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित तीनों विद्यालयों का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है
ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग
ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान
ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत