Kurukshetra News: गीता ज्ञान संस्थानम में श्रद्धा व उल्लास से हुआ तुलसी विवाह

0
74
गीता ज्ञान संस्थानम में श्रद्धा व उल्लास से हुआ तुलसी विवाह
Kurukshetra News: गीता ज्ञान संस्थानम में श्रद्धा व उल्लास से हुआ तुलसी विवाह

बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई शालिग्राम जी की बारात
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से गीता ज्ञान संस्थानम में मंगलवार की देर रात्रि तुलसी विवाह श्रद्धा व धूमधाम से संपन्न हुआ। शालिग्राम जी की बारात बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई और जमकर रंगीन आतिशबाजी भी हुई। बैंड बाजों तथा धार्मिक भजनों की धुन पर बाराती जमकर नाचे। संस्थानम परिसर के मुख्य द्वार से शुरू होकर बारात श्री कृपा बिहारी जी के मंदिर पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने बारात का स्वागत किया। इस अवसर पर राधा व कृष्ण के भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। पवन गुब्बर द्वारा आओ मेरी सखियों मेहंदी लगाओ, मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बनाओ गाए गए भजन पर श्रद्धालु झूम उठे। इसी प्रकार सुनील वत्स ने जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ, मेरी हो गई बल्ले-बल्ले के भजन का भी श्रद्धालुओं ने खूब आनंद उठाया।

मंदिर परिसर में तुलसी और शालिग्राम की फेरों की रस्म अदा की गई। वधु पक्ष की ओर से लाला मंगत राम जिंदल व उनकी धर्मपत्नी बिमला जिंदल ने परिवार सहित कन्या धान की रस्म अदा की। दूसरी ओर वर पक्ष की जिम्मेदारी राजेंद्र चोपड़ा व उनकी धर्मपत्नी सुषमा चोपड़ा ने निभाई। फेरो के समय धार्मिक भजन गाए गए। फेरे कराने की जिम्मेवारी पंडित पवन मिश्रा ने संभाली। शालिग्राम जी ने तुलसी के संग अग्नि के सात फेरे लिए और इस प्रकार विधिपूर्वक तुलसी विवाह महोत्सव संपन्न हुआ।

20 नवंबर से निकाली जाएगी प्रभात फेरिया

श्री कृष्ण कृपा गोशाला के प्रधान सुनील वत्स ने बताया कि गीता ज्ञान संस्थानम में 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित होने वाले गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर के विभिन्न गली मोहल्लों में 20 नवंबर से प्रात: 5 बजे से 7 बजे तक प्रभात फेरियां आयोजित की जाएगी, जो कि 11 दिन तक चलेगी। उन्होंने बताया कि गीता ज्ञान संस्थानम में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में पांच दिवसीय गीता जयंती समारोह श्रद्धा व उल्लास के साथ आयोजित होगा, जिसमें देश भर के अनेक संत महात्मा भाग लेने के लिए आएंगे।

यह भी पढ़ें : सीईटी पास युवाओं को नौकरी नहीं मिलने पर 2 साल तक 9 हजार रुपए प्रतिमाह देगी सरकार: बंडारू दत्तात्रेय